राहुल को यूनिसेफ से मिला मोस्ट वेल्यूएबल यू रिपोर्टर का पुरस्कार

भिण्ड, 14 मार्च। यू-रिपोर्ट इंडिया यूनिसेफ द्वारा सामुदायिक भागीदारी के लिए देशभर के 25 लाख युवाओं को एक साथ रीयल-टाइम प्रतिक्रियाएं एकत्र कर मैप की जाती हैं। परिणाम और विचार, समुदाय और नीति निर्माताओं के साथ वापस साझा किए जाते हैं। जिन मुद्दों पर मतदान किया गया उनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, स्वच्छता और स्वच्छता, युवा बेरोजगारी, एचआईवी/एड्स, बीमारी का प्रकोप आदि शामिल हैं।
इसी क्षेत्र में मप्र के युवा भी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है, मप्र के पिछड़े जिले भिण्ड के अग्रणी शा. एमजेएस महाविद्यालय के छात्र एवं रासेयो स्वयं सेवक राहुल राजपूत पुत्र विनोद सिंह ने अपनी सामुदायिक भागीदारी कर अपनी यू रिपोर्टर गतिविधियों से बढ़-चढ़कर भागीदारी कर 2340 यू रिपोर्टर पॉइंट अर्जित कर यूनिसेफ इडिय़ा से ‘मोस्ट वेल्यूएबल यू रिपोर्टर’ पुरस्कार प्राप्त किया है। साथ ही कार्य को आकर्षक बनाने के लिए इन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, ट्रैक अपर एवं लोअर, डायरी, पैन, पानी की बोतल आदि उपहार के रूप में प्राप्त हुए हैं। इन्हें पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग मप्र द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। राजपूत सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में विगत 2014 से अपनी सक्रिय भागीदारी कर जिले का नाम रोशन कर रहे है। विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने बाले भिण्ड जिले के छात्र की यह उपलब्धि निश्चित ही जिले को गौरवान्वित करेगी।
राजपूत बताते हैं कि उन्हे समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा उनके नाना स्व. विश्वनाथ सिंह सोलंकी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ से मिली। उनके मागदर्शन में कार्य प्रारंभ किया। इसी के साथ महाविद्यालय में वर्ष 2014 में प्रवेश लेने के बाद वर्तमान में रासेयो के जिला संगठक डॉ. राम अवधेश शर्मा के नेतृत्व में कार्य कर रहे है। राजपूत की इस उपलब्धि पर रासेयो जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के समन्वयक डॉ. रविकांत अदालतबाले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल, जिला संगठक रासेयो डॉ. आरए शर्मा, समाजसेवी राधेगोपाल यादव, जयदीप सिंह फौजी, गगन शर्मा, संजय पंकज सहित जिलेभर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।