समाजसेवी नम्रता सक्सेना ने सेवार्थ पाठशाला में मनाया होली मिलन समारोह

ग्वालियर, 10 मार्च। असहाय जानवरों के लिए सदैव समर्पित संस्था की संचालिका समाजसेवी नम्रता सक्सेना द्वारा समय-समय विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसी क्रम में उन्होंने एवं उनकी टीम सदस्यों ने शुक्रवार को सेवार्थ पाठशाला की नाका चंद्रबदनी पारस विहार कॉलोनी में चल रही पाठशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। साथ ही समाजसेवियों एवं शिक्षकों को पौधा, कपड़े के थैले एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित सभी बच्चों को केले, बिस्किट, नमकीन इत्यादि स्वल्पाहार वितरित किए गए।

इस अवसर पर समाजसेवी नम्रता सक्सेना ने कहा कि जानवरों के साथ हमें किस तरह का व्यवहार करना चाहिए, उनमें भी आत्मा होती है, उन्हें भी इंसान की तरह कष्ट होता है, यदि हम किसी असहाय जानवर को देखें तो उसके साथ में किस तरह का व्यवहार करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने आपस में रंग लगाकर होली का आनंद लिया। संचालन सेवार्थ पाठशाला के संयोजक भूतपूर्व सूबेदार मेजर मनोज पाण्डे ने किया। इस अवसर पर पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित, मोहनलाल, समाज सेविका एवं केबीसी विनर किरण बाजपेई सहित लगभग 80 बच्चे एवं उनके पालक भी मौजूद रहे।