एसडीओपी ने दुर्घटना में घायल भाई-बहिनों को पहुंचाया अस्पताल

भिण्ड, 07 मार्च। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत गाता पुल के पास घायल अवस्था में सड़क पर पड़े भाई-बहन मेहगांव एसडीओपी ने अपने तुरंत वाहन में बिठाकर उपचार हेतु मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में एसडीओपी मेहगांव राजेश सिंह राठौर इलाके भ्रमण से लौट रहे तभी गाता पुल के पास उन्हें घायल अवस्था में भाई-बहिन सड़क पर पड़े दिखाई दिए। उन्होंने तत्काल अपने वाहन को रोक कर घायल भाई बाहिनों को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम रमपुरा निवासी आकाश नरवरिया अपनी बहिन को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई-बहिन घायल हो गए।