दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए छात्र डूबने से हुई मौत

तीन घण्टे बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खोज कर निकाला शव

भिण्ड, 06 मार्च। एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम नागौर निवासी एक युवक मुख्य नहर बीएमसी शेरपुर पुल के पास बह गया। वह अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने आया था। 18 वर्षीय उमेश पुत्र रामलखन माहौर दोपहर करीब 12 बजे नहाते समय डूब गया। परिजन व गांव के लोग उसे करीब तीन घण्टे तक खोजते रहे। दोपहर करीब तीन बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने करीब आधा घण्टे में युवक का शव नहर से खोज निकाला।
थाना प्रभारी नागेश शर्मा ने बताया कि युवक के नहर में बह जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया और नहर के पानी को भी कम करा दिया था। नहर में डूबने वाला युवक उमेश माहौर कक्षा 12वीं का छात्र था। गांवों के गोताखोरों टीम करीब तीन घण्टे उमेश को नहर में तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। नहर में पानी ज्यादा होने के कारण लोग रस्सी की मदद से खोजने में जुटे थे। एसडीआरएफ की टीम करीब तीन घण्टे बाद मौके पर पहुंची। उन्होंने आधा घण्टे में शव खोज निकाला और पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।