मप्र सरकार का बजट आम आदमी के लिए निराशाजनक : चुरारिया

भिण्ड, 03 मार्च। मप्र सरकार द्वारा हाल ही में पेस किया गया वजट आमजन के लिए निराशाजनक रहा। जिसमें किसानों, मजदूरों को ध्यान में रखते हुए मिलने वाली सहूलियत नजर नहीं आती, साथ ही महिलाओं की रसोई पर प्रहार करते हुए रसोई गैस के दामों में इजाफा और पूर्व से कमर तोड़ महंगाई से आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। यह विचार जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया ने अपनी वजट प्रतिक्रिया में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह देने की पहल करते हुए रसोई गैस के दामों हुई बढ़ोतरी से महिलाओं को कितना लाभ मिलेगा यह तो आम ग्रहणी पूर्णतया समझाती है, सरकार कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है। मप्र सरकार ने प्रदेश में विकास के नाम पर लिए गए कर्ज से प्रदेश के हर व्यक्ति के ऊपर कर्ज का बोझा बढ़ाने और खोखली घोषणाओं के शिवाय कुछ नहीं किया। मप्र की जनता अब जाग गई है, कमर तोड़ महंगाई और बदहाली का हिसाब 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लेगी।