राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 26 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में विगत दिवस आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे, माकपा, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने राजनैतिक दलों को बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण हेतु मतदान केन्द्रों के भवनों का भौतिक सत्यापन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कराया गया। सत्यापन उपरांत क्षतिग्रस्त एवं एक भवन में पांच से अधिक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से विधानसभा क्षेत्र-09 अटेर से आठ तथा विधानसभा क्षेत्र-11 लहार से छह मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव ईआरओ से प्राप्त हुए है। शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों से कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। प्रस्तावों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवलोकन हेतु प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जिस पर चर्चा उपरांत सभी प्रस्तावों पर सहमति हुई।