ग्राम भारती शिक्षा समिति भिण्ड द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह का हुआ समापन
भिण्ड, 25 अगस्त। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह का समापन हुआ।
जिले में संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में 19 अगस्त से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह में विविध आयोजन हुए। संस्कृत श्लोक, सुभाषित, संस्कृत के कवियों का जीवन परिचय, दैनिक उपयोगी बस्तुओं के नाम, संस्कृत ग्रंथों की शोभा यात्रा एवं संस्कृत में लघु कथा, कहानी, संस्कृत वार्ता आदि। संस्कृत सप्ताह के समापन समारोह में हरीराम का पुरा विद्यालय में आचार्य परिवार, संयोजक मंडल को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि संस्कृत भाषा जन जन की भाषा बनेगी। संस्कृत भारत भाषा का गौरवशाली इतिहास रहा है। इसको देव भाषा कहते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में संस्कृत को महत्त्व दिया गया है। इस अवसर पर मालनपुर संकुल प्रमुख धनीराम चौरसिया उपस्थित रहे।