सेवानिवृति के बाद का जीवन भी शिक्षा और समाजसेवा में लगाऊंगा : जैन
भिण्ड, 10 फरवरी। अटेर विकास खण्ड के बरोही संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय नालीपुरा में पदस्थ सहायक शिक्षक सुखलाल जैन की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे माध्यमिक विद्यालय नालीपुरा, मठीपुरा के स्टाफ के साथ छात्र और ग्रामवासियों द्वारा उन्हें शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
प्रधानाध्यापक कमलेश श्रीवास्तव ने कहा छात्र राष्ट्र के भविष्य हैं, जिन्हे गढऩे का कार्य शिक्षक द्वारा किया जाता है। जैन साहब ने 37 साल के अपने सेवाकाल में पूरी निष्ठा, लगन, मेहनत और ईमानदारी से शिक्षण कार्य किया। शिक्षक धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि शिक्षा, समाज और राष्ट्र के विकास की धुरी होती है। शिक्षक का पूरा जीवन छात्रों और समाज के बीच गुजरता है, वह अध्यापन कार्य के साथ ही सामाजिक परिवेश में व्याप्त कुरीतियों और अंधानुकरण को दूर करने के प्रयास के साथ समाज का मार्गदर्शन भी करता है। यह कार्य शिक्षक जैन ने बखूबी निभाया है।
सेवानिवृत हो रहे शिक्षक सुखलाल जैन ने कहा कि मैं अपना शेष जीवन भी शिक्षा दान और समाजसेवा में लगाऊंगा। इस अवसर पर सीएसी चौहान, राजीव शर्मा, शंभूसिंह कुशवाह, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, पुष्पलता ओझा, सुशीला गुर्जर, प्रेमलता भदौरिया, रामकरण जाटव, अशोक श्रीवास्तव, रणवीर यादव, केशव यादव, सुरेन्द्र यादव, वीरसिंह, बृजमोहन यादव आदि उपस्थित रहे।