आलमपुर में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात

तैयारियां जोर शोर से लगुन लिखने का कार्यक्रम हुआ संपन्न

भिण्ड, 08 फरवरी। महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी को ज्ञानवर्धन रामलीला समिति एवं आलमपुर नगर के भक्तों द्वारा आलमपुर कस्बे में वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर टेढ़ा मठी से बैण्डबाजे के साथ भगवान शिवजी की भव्य बारात निकाली जाएगी। जो नगर में भ्रमण के पश्चात प्राचीन हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर पहुंचेगी। जहां पर पूर्ण विधिविधान से शिव-पार्वती विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर पं. अशोक कुमार स्वामी, ब्रजेश कुमार पाण्डेय, रामकुमार शास्त्री सहित अन्य विद्वानों के सानिध्य में विधिवत रूप से शिव पार्वती विवाह लग्न पत्रिका (लगुन) लिखी गई। इसके पश्चात भक्तगण ढोल-नगाड़े के साथ विवाह लग्न पत्रिका लगुन को वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर लेकर पहुंचे और मन्दिर के महाराज को लगुन सौंपी। इस अवसर पर समिति के सदस्यों सहित कस्बे के दो दर्जन से अधिक शिव भक्त उपस्थित थे।

शिव विवाह के दौरान सभी रस्में होंगी पूरी

शिव पार्वती विवाह के दौरान तेल, मण्डप, टीका, जयमाला कार्यक्रम, भोजन प्रसादी सहित अन्य सभी रस्में पूर्ण की जाएंगी। जो एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान संपन्न होती हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर निकलने वाली महादेव की बारात के साथ अन्य देवी देवताओं की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी। शिव बारात में आलमपुर कस्बे के सैकड़ों शिव भक्त शामिल होंगे। शिव बारात कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकलने के दौरान नगर वासियों द्वारा शिव बारात का कई जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत सत्कार किया जाएगा। ज्ञानवर्धन रामलीला समिति एवं नगर के शिव भक्तों द्वारा इस समय शिव बारात की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं।