आधार कार्ड सुधारने के लिए मनमाने पैसे बसूल रहे, जनता परेशान

भिण्ड, 01 फरवरी। मेहगांव में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर जनता से आधार कार्ड मशीन संचालकों ने लूट मचा रखी है। शासन के नियमानुसार आधार कार्ड सुधारने की फीस 50 रुपए है, जिसके आधार कार्ड मशीन संचालक उसके लिए मनमाने पैसे वसूलते हैं।
मेहगांव में गणेश पाराशर अपनी पुत्री का आधार कार्ड सुधरवाने के लिए जब तहसील के सामने स्थित कटारे ऑनलाइन पर गए तो आधार कार्ड में सुधार के लिए उनसे 400 रुपए लिए गए। वहीं शासकीय हॉस्पिटल में आधार कार्ड सुधारने के लिए 200 रुपए लिए जा रहे हैं। आधार कार्ड संचालकों द्वारा गरीब जनता के साथ अंधाधुंध लूट में तहसील एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत भी सम्मिलित है, अन्यथा इतने बड़े पैमाने पर जनता के साथ यह खुलेआम लूट पर नकेल कस गई होती। आधार कार्ड संचालकों के साथ पहले उनके आधार कार्ड में जान बूझकर गलती छोड़ दी जाती है, जिसके बाद में वह इस सुधार को करवाता है तो मनमाने दाम लिए जाते हैं।