आज मनुष्य के हाथ में छोटा सा टुकड़ा दुनिया खबर दे रहा है : कनकेश्वरी देवी

खनेता धाम में सनातन धर्म महासमागम का दूसरा दिन

भिण्ड, 31 जनवरी। गोहद तहसील के रघुनाथ जी मन्दिर ग्राम खेनता धाम श्री विजय रामदास महाराज की 25वीं पुण्यतिथि रजत महोत्सव पर आयोजित सनातन धर्म महासमागम के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय धर्म प्रवक्ता महामण्डलेश्व मां कनकेश्वरी देवी ने सदुपदेश देते हुए कहा कि कहा कि श्रीमद् भागवत की कथा अद्भुत है। निश्चित ही यह प्रवचन नहीं यह परमात्मा का द्वार है। लेकिन सद्गुरू की दी हुई आंखों से जब ग्रथों का दर्शन करें तब अपने शब्दों के रूप में दुनिया के सामने रखें तब वो कथा न केविल अनिभूत होती है बल्कि अभिभूत हो जाती है। जो भावगत सुनता है वे सबकुछ सुनता है। आज समय में ऐसा लगता है कि पहले तुलना में आज का मनुष्य बहुत दौड़ता है। पहले इंसान को इंसान के पास पहुंचने के लिए इनते साधन नहीं थे, लेकिन आज दूसरे देश से सुबह चलकर शाम को भारत पहुंच रहा है। आज पड़ौसी, पड़ौसी को जलते हुए देख रहा है। पड़ौसी के घर में कोई भूखा मर गया तो कोई शोक नहीं है। पहले इतनी टेक्निक नहीं थी, विज्ञान अभी प्रकट हुआ है, आज मनुष्य के हाथ में छोटा सा टुकड़ा (मोबाइल) दुनिया खबर दे रहा है।
इस अवसर पर श्रीश्री 1008 महाण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम, श्री नाभाचार्य जी वृन्दावनधाम, वृन्दावन धाम स्थित दंदरौआ आश्रम के महंत श्री राधिका दास, शुभेन्द्र नाथ पुरी पत्ती वाले महाराज, खनेता धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डल श्री रामभूषण दास महाराज सहित अन्य संतगण सनातन धर्म महासमागम के मंच पर आसीन रहे। वहीं लाखों की संख्या में विभिन्न प्रांतों से पहुंचे श्रृद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया।
देवर्षि नारद भक्ति सत्र पुस्तक का हुआ विमोचन
सनातन धर्म महासमागम में राष्ट्रीय धर्म प्रवक्ता मां कनकेश्वरी देवी ने शिक्षाविद राधारमण बोहरे द्वारा लिखी पुस्तक ‘देवर्षि नारद भक्ति सूत्र’ का विमोचन किया।