दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के शहर कोवताली, मालनपुर एवं गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर कोतवाली थाना इटावा रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी देवेश पुत्र घनश्याम त्रिपाठी निवासी कुशवाह कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सचिन त्रिपाठी सेंट जोसेफ स्कूल के सामने से पैदल जा रहा था तभी कार क्र. एम.पी.30 सी.1942 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत थाने के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी लतीफ पुत्र लाल खां उम्र 58 साल निवासी सिंकदर कंपू ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी थाने के सामने मालनपुर में मोटर साइकिल क्र. एम.पी.06 एम.यू.0513 के चालक अजय पुत्र रामस्वरूप प्रजापति निवासी बामौर, जिला मुरैना ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया।
सोमवार को नालंदा स्कूल के पास वार्ड क्र.चार गोहद में हुई दुर्घटना के फरियादी मोहर पुत्र कमल सिंह कुशवाह ने पुलिस को बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र मोहित कुशवाह घर के बाहर खड़ा था, तभी नीले रंग के स्वराज ट्रैक्टर के चालक शैलेन्द्र गुर्जर निवासी खरौआ गोहद ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पिपरसाना चौकी के पास हुई दुर्घटना की फरियादिया श्रीमती दीपा पत्नी संजयमोरे वाल्मीक निवासी वार्ड क्र.35 सूरे की गोठ ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र विवेक अपने दोस्त के स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी काले रंग के अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुई स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी का पुत्र व उसका गंभीर रूप से घायल हो गए। रावतपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत रामसिंह के मकान के सामने रावतपुरा में हुई दुर्घटना के फरियादी राजे खां पुत्र शेर खां निवासी ग्राम रावतपुरा ने पुलिस को बताया कि गत 14 अगस्त को उसके भाई को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।