यातायात नियमों को तोड़ रही बसों और ऑटो पर हुई चालनी कार्रवाई

भिण्ड, 23 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा के नेतृत्व में यातायात नियमों को तोड़ रही बसों पर चालनी कार्रवाई की गई। जिसमें क्षमता से अधिक सवारी बिठाने और बिना परमिट तथा तेज गति से चल रही बसों पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार शराब के नशे में चला रहे ऑटो चालकों पर ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा द्वारा चालनी कार्रवाई की गई। यातायात नियमों को तोड़ रही बसों और ऑटो चालकों के 80 चालान काटे गए और लगभग 60 हजार रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया।