समाजवादी पार्टी का धनवंतरी कॉम्प्लेक्स पर धरना प्रदर्शन कल

भिण्ड, 17 जनवरी। समाजवादी पार्टी जिला भिण्ड द्वारा 19 जनवरी को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष नीरज यादव के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से धनवंतरी कॉम्प्लेक्स पर मप्र शासन की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शांति पूर्ण रूप से किया जाएगा एवं राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिले के समस्त पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाजवादी सोच रखने वाले लोगों अधिक से अधिक संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की गई है।