आनंद उत्सव साइकिल यात्रा को अपर कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

भिण्ड, 13 जनवरी। राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग मप्र शासन के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं आनंद विभाग भिण्ड द्वारा आयोजित आठ दिवसीय आनंद उत्सव साइकिल यात्रा को अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी आनंद विभाग पराग जैन, जिला समन्वयक आनंद विभाग एवं जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग संजय सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह भदौरिया, सुनील दुबे, आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर प्रशांत भदौरिया, खेल विभाग से रामबाबू कुशवाहा, राहुल राजपूत, नेहरू युवा केन्द्र एवं जन अभियान परिषद के वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

आनंद उत्सव का आयोजन आज से 28 तक

आनंद विभाग के निर्देश के पालन में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव 2023 का आयोजन 14 से 28 जनवरी के मध्य किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में आयोजित किए जाने वाले आनंद उत्सव की रूपरेखा निर्धारित करने तथा कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। गठित समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद भिण्ड सदस्य रहेंगे। जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग को सदस्य/ सचिव बनाया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड, उप संचालक शहरी विकास अभिकरण, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक आनंद विभाग, प्रशांत भदौरिया मास्टर ट्रेनर्स आनंद विभाग, सुश्री अनुराधा शर्मा आनंदम सहयोगी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग एवं उप संचालक जनसंपर्क विभाग को सदस्य नियुक्त किया गया है।