भिण्ड, 20 अगस्त। विगत 10 दिनों से चल रहे मोहर्रम महोत्सव के दौरान स्थानीय मुखर्जी कॉलोनी स्थित अशरफ अली के निवास पर आयोजित ताजिएदारों के सम्मान समारोह के पश्चात खलीफाओं द्वारा हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड के पदाधिकारियों को हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला वालों की स्मृति में 21 पौधे रोकने हेतु भेंट किए।
कार्यक्रम में युवा नेता भरत चतुर्वेदी द्वारा 55 खलीफा मो. अजीम खान, इसराज, यूनिस खान, संजय खान, आदिल, आविद, तौकीद खान, अज्जू, सलीम, सददीक, रहमत, आरिफ, छोटू, फिरोज, फरमान, फरहान, राका आदि का साफा और गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली, नितिन दीक्षित, महेन्द्र चौधरी, शैलेश सक्सेना, विपुल सेठ, नवजीवन सहायता फोर्स से गिरीश शर्मा, विनायक सर, पिंकू शर्मा आदि उपस्थित रहे।