सभी क्लस्टर 10 जनवरी तक अनिवार्य रूप से बनकर तैयार हो जाएं : अर्गल

आनंद उत्सव की तैयारी को लेकर वीडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित

भिण्ड, 07 जनवरी। आनंद उत्सव की तैयारी को लेकर आनंद विभाग के मुखिया अखिलेश अर्गल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस ली। जिसमें समस्त जिला के नोडल अधिकारी एवं जिला समन्वयक, आनंद क्लब को संचालित कर रहे सभी अध्यक्ष एवं समस्त आनंदकों को निर्देश दिए कि अपने जिले के कलेक्टर से बैठक कर जिले की कमेटी बनाएं, ब्लॉक की कमेटी बनवाएं। सभी क्लस्टर 10 जनवरी तक अनिवार्य रूप से बनकर तैयार हो जाएं, जिससे कार्यस्थल भी क्लियर हो जाए, जहां आयोजन होना है। पूर्व में जिन पंचायतों में आयोजन हुआ है उनकी जगह दूसरी पंचायत रखी जाए।
अखिलेश अर्गल ने बताया कि भिण्ड जिले में कुल 196 कलेक्टर बनना हैं, जोकि 10 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएं, जिले की कार्यकारिणी इन सारे क्लस्टर का निरीक्षण करेगी कि आयोजन तरीके से हो रहा है कि नहीं। आयोजन अच्छा और भव्य होना चाहिए। भिण्ड जिले से बीसी में जिला समन्वयक एवं सहायक नोडल अधिकारी आनंद उत्सव 2023 संजय पंकज, चौ. रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील दुबे, जिला स्तरीय आनंद उत्सव समिति की सदस्य आनंद सहयोगी अनुराधा शर्मा, सहयोगी राहुल राजपूत, आनंदक सत्यम सिंह भदौरिया, यति सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहे।