हाउसिंग कॉलोनी में हवाई फायर कर रंगदारी दिखाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

तीन कट्टे, एक पिस्टल, कुल पांच राउण्ड, चार खाली खोखे तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद

भिण्ड, 06 जनवरी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत हाउसिंग कॉलोनी में इन्दिरा पार्क के सामने गत बुधवार को रंगदारी को लेकर हवाई फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने मय हथियार एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटर सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।

जानकारी के अनुसार गत चार जनवरी को दोपहर 3.30 वजे हाउसिंग कालोनी स्थित इन्दिरा पार्क के सामने सुनहरे रंग की स्कूटी पर सवार कुछ लड़कों ने रंगदारी दिखाते हुए कट्टों व पिस्टल से फायर किए थे। इघटना को लेकर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को निर्देशित किया कि आम स्थान पर फायरिंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा उनको चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाए। इस पर नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली बल की अलग-अलग टीम गठित की गई। टीमों द्वारा हाउसिंग कॉलोनी तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला तो फायर करके कट्टा व पिस्टल लहराने वाले लड़कों की पहचान निखिल उर्फ सत्यम पुत्र भानूप्रताप सिंह राजावत निवासी आर्यनगर, आशीष पुत्र जयप्रकाश नरवरिया निवासी गली नं.तीन आर्यनगर, रोहित उर्फ गोल्डी पुत्र दीपक वाल्मीकि निवासी भीमनगर एंव मनीष भाटिया पुत्र रामसिंह जाटव निवासी कुम्हरौआ के रूप में हुई। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 308 भादंवि के तहत अपराध क्र.05/23 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तकनीकि के साथ-साथ अपने मुखबिर नेटवर्क के जरिए आरोपियों की धरपकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर दविश देकर सभी चारों आरोपियों को मेला ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो कट्टे, 315 बोर के तीन जिंदा राउण्ड एवं दो चले हुए कारतूस, 32 वोर की एक पिस्टल व 32 वोर का एक जिंदा राउण्ड एवं दो चले हुए कारतूस तथा स्कूटी क्र. एम.पी.30 एम.यू.1950 बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ उपरांत मुखबिर की सूचना पर एक अन्य आरोपी आकाश पुत्र फौजदार बघेल निवासी ग्राम धोरका थाना अमायन, हाल गली नं.तीन गांधी नगर भिण्ड को गुडलक बीयरवार खण्डहर के पीछे से 315 बोर का देशी कट्टा तथा एक राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्र.07/23 धारा 25(1)वी आयुध अधिनिमय का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के अपराध घटित किए गए है। उनसे विस्तृत पूछताछ कर जानकारी अर्जित की जा रही है कि इस प्रकार के हथियार इनको कौन मुहैया कराता है। तत्पश्चात हथियार सप्लायरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हवाई फायर करने वाले आरोपियों को तत्परता के साथ मय हथियारों के गिरफ्तार किया गया। हवाई फायर कर दहशत या रंगदारी दिखाने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भिण्ड पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है, जो भी आपराधिक लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देगें उनके विरुद्ध भिण्ड पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में शहर कोतवाली प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक देवीदीन अनुरागी, अतुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, गौरव मिश्रा, सतेन्द्र भदौरिया, रमाकांत शर्मा, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक राजावत, राहुल राजावत, राहुल सिकरवार, अनिल भदौरिया, सुशील शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।