चोरी की मोटर साइकिलें बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

मौ थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 06 जनवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में गंभीर अपराधों में फरार इनामी आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के तारतम्य में मौ थाने के अपराध क्र.03/2023 धारा 379, 414 भादंवि, इजाफा धारा 413 भादंवि में गिरफ्तारशुदा आरोपीगण हीरालाल पुत्र गब्बर सिंह जाटव उम्र 22 साल व इन्द्रवीर पुत्र केदार जाटव उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम मकाटा थाना मौ के कब्जे से चोरी मोटर साइकिलें बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी मोटर साइकिलों को चोरी करके उनको बेचकर व्यापार करते थे, आरोपी हीरालाल व इन्द्रवीर जाटव के कब्जे से चोरी की दो-दो मोटर साइकिल जब्त की गई है एवं आरोपी बलवंत सिंह पुत्र रमेश सिंह राठौर उम्र 26 साल निवासी ग्राम अखदेवा का चोरी की मोटर साइकिल को खरीदा था, जिससे मोटर साइकिल को जब्त कर उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण हीरालाल जाटव व इन्द्रवीर जाटव निवासीगण मकाटा एवं बलवंत सिंह पुत्र रमेश सिंह राठौर को गिरफ्तार कर जेआर हेतु न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मौ सुधीर सिंह कुशवाह, एएसआई विनोद सोलंकी, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, आरक्षक धर्मेन्द्र तोमर, शैलेन्द्र प्रजापति, गंधर्व गुर्जर, सुभाष सुमन, अजय यादव, रंजीत, सत्यप्रताप, जहीर खां, आरक्षक चालक अचित्र सिंह, सैनिक जितेन्द्र की अहम भूमिका रही।