भिण्ड, 04 दिसम्बर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहगांव ने जनपद के समस्त सरंपच एवं सचिवों को ग्राम पंचायत में बंद पड़ी गौशालाओं को चालू कराने हेतु पत्र लिख कर सड़क पर घूम रहीं गायों को गौशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहगांव ने अपन पत्र में जिला पंचायत भिण्ड के पत्र क्र/ जिप/2022-23/16/भिण्ड, दो जनवरी 2023 का उल्लेख करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए हाईवे एवं मैन रोडों पर आवारा गौवंश का जमावड़ा रहता है, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं एवं दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। साथ ही आवारा गौवश द्वारा किसानों की खड़ी फसलों को मुसा जाता है। इस स्थिति को देखते हुए जनपद पंचायत मेहगांव क्षेत्रांतर्गत निर्मित गौशालाओं को संचालित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं । इसलिए बंद पड़ी गौशलाओं को प्रारंभ कर आवार गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाएं एवं उनके दाना-पानी की व्यवस्था शासन नियमानुसार करना सुनिश्चित करें।