समस्त रिटर्निंग आफीसरों को पंच पदों के निर्वाचन हेतु मतगणना विकास खण्ड मुख्यालय पर किए जाने के संबंध में निर्देश

भिण्ड, 03 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने पंचायत के उप निर्वाचन 2022 उत्तराद्र्ध के तहत पंच पदों के निर्वाचन हेतु मतगणना विकास खण्ड मुख्यालय पर किए जाने के संबंध में विकास खण्ड भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, रौन एवं लहार के रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कार्यालय द्वारा मतगणना कराए जाने की सूचना पत्र भी भेजा गया है, जिसके तहत प्रक्रिया का पालन कराया जाए। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत से कहा कि संबंधित वार्ड से निर्वाचन लडऩे वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचना की प्रति उपलब्ध कराकर पावती अभिलेख में सुरक्षित रखी जाए तथा सूचना की एक प्रति आप अपने कार्यालय के तथा वार्ड के सूचना फलक पर एवं संबंधित पंचायत के फलक पर चस्पा की जाए।

मतदान के दिन रहेगा सामान्य अवकाश

भिण्ड। राज्य शासन द्वारा पंचायतों के आम/ उप निर्वाचन-2022 उत्तराद्र्ध हेतु मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संलग्न परिष्ट-1 एवं परिष्ट-2 के अनुसार मतदान पांच जनवरी गुरुवार को परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएवल इंस्टूमेंटस एक्ट) 1881 (1881 का क्र.26 ) की धारा 25 के अंतर्गत जिले के संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। उक्त जानकारी सहायक अधीक्षक स्थानीय निर्वाचन ने दी है।