पंच पदों के निर्वाचन हेतु मतगणना विकास खण्ड मुख्यालय पर होगी

भिण्ड, 03 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जिला भिण्ड के कार्यालयीन पत्र 15 दिसंबर 2022 द्वारा मप्र पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 28 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लाते हुए विकास खण्ड भिण्ड की ग्राम पंचायतों में पंचों के निर्वाचन की सूचना प्ररूप-2 एवं अनुसूची जारी की गई थी, अनसूची के कालॅम (8) में वर्णित मतों की गणना करने का स्थान संबंधित मतदान केन्द्र पर पांच जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात किए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) स्थानीय निर्वाचन ने सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देश 30 दिसंबर 2022 द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 (उत्तराद्र्ध) के तहत पंच पदों के निर्वाचन हेतु मतगणना विकास खण्ड मुख्यालय पर किए जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त होने से विकास खण्ड भिण्ड की छह ग्राम पंचायतों के 11 रिक्त पंचों के वार्डों की मतगणना 11 जनवरी बुधवार को सुबह 10.30 बजे को कार्यालय जनपद पंचायत भिण्ड में की जाएगी।