कड़ाके की सर्दी में सिद्ध बाबा के दरवार में श्रृद्धालुओं ने लगाई अर्जी

दतिया, 02 जनवरी। सनक सनंदन सनत कुमार की तपोस्थली सैबढ़ा के समीप रनियापुरा गांव में सिद्ध स्थल पर प्रत्येक सोमवार को दरवार लगता है। जिसमें बीमारी से ग्रसित एवं अन्य समस्याओं से पीडि़त लोग दरवार में पहुंच कर अपनी अर्जी लगा कर अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए दूरदराज क्षेत्र से आकर अपनी पीड़ा मुक्ति के लिए महाराज नरेश व्यास जी से रूबरू होकर सिद्ध स्थल की परिक्रमा करते हैं। दतिया जिले के सैबढ़ा के पास रनियापुरा गांव में हर सोमवार को लगता है दरवार सिद्ध बाबा स्थान पर जहां मप्र उप्र से श्रृद्धालु आते हैं।

बीमारी से ग्रस्त एवं अन्य प्रकार की समस्याओं के निदान हेतु नरेश महाराज द्वारा बताए गए उपचार से पीडि़त लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मुरैना जिले के मई गांव से आए तोमर ने बताया कि हमरा पहला सोमवार है, घर में तमाम प्रकार की पीड़ाओं से पीडि़त हैं। भिण्ड के तिलक सिंह कौरव, अंबाह मुरैना से हरीओम शर्मा ने बताया कि पेट में डॉक्टर गठान बता रहे हैं और आपरेशन ही इसका इलाज बता रहे हैं। इसलिए हम यहां आए हैं। हमारे यहां के पटेल साहब कैंसर से पीडि़त थे, उन्होंने यहां सिद्ध स्थल की परिक्रमा करने से लाभ प्राप्त किया और अब वह पूर्णतया सही हैं।
नरेश महाराज जी ने कहा कि अगले सोमवार को आना और बताना कितना लाभ हुआ।उन्होंने दरवार में उपस्थित माता बहनों से दक्षिणा के रूप में देकर कृत संकल्पित होकर जाएं कि अपनी सास माता को अपनी सगी माता से अधिक प्रेम भाव रखते हुए अपने परिवार का संचालन करें, इससे बड़ा धर्म और कर्म कोई नहीं हो सकता, यह सनातन धर्म का सत्य बचन है।