चंबल कॉलोनी के वृक्षों को बचाने के लिए नगर में वृहद स्तर पर हस्ताक्षर अभियान जारी

भिण्ड, 01 जनवरी। चंबल कॉलोनी भिण्ड में पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत हजारों वृक्षों को काटने की योजना है। भिण्ड के गिने-चुने हरे-भरे क्षेत्रों मैं से एक चंबल कॉलोनी की हरियाली को बचाने के लिए विगत 15 दिनों से लगातार भारत हित रक्षा अभियान के कार्यकर्ता सक्रिय हैं। इस क्रम में चंबल कॉलोनी के प्रत्येक पेड़ की गणना कर उस वृक्ष का प्रकार एवं उस पर नंबर लिखी तख्ती जिस पर मैं तुम्हें जीवन देता हूं तुम मुझे ही काटोगे का स्लोगन लिखा है। इसके पूर्व भिण्ड के जिलाधीश को इस अभियान की जानकारी दी गई, साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत एवं स्थानीय मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया को मांग पत्र उनके भोपाल स्थित कार्यालय पर दिया गया है।
दूसरे चरण में नगर के विभिन्न स्थानों जैसे गायत्री परिवार के 24 कुण्डीय महायज्ञ, मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर, वन खण्डेश्वर मन्दिर, जिला एवं सत्र न्यायालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय, शा. एमजेएस महाविद्यालय, शा. आईटीआई कॉलेज, शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, गोल मार्केट, जिला चिकित्सालय विभिन्न कोचिंग संस्थान, बद्रीप्रसाद की बगिया इत्यादि स्थानों पर हरियाली बचाने के मांग पत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें भिण्ड नगर के नागरिकों ने उत्साह से इस कार्य में सहयोग दिया। जिससे लगभग 13 हजार से अधिक हस्ताक्षर हो चुके हैं। अभियान में अभय जैन, मनीष काले, विवेक बिंदल, धर्मवीर भदौरिया, वीरेन्द्र ओझा, राजे भदौरिया, अरविंद भदौरिया, हरेकृष्ण शर्मा आजाद, विक्रांत दीक्षित, नीरज शर्मा, अतवीर सिंह चौहान, बृजबिहारी चंदेल आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है। अभियान के तहत मांग पत्र को सौंपने के लिए दो जनवरी सोमवार सुबह 11 बजे महावीर चौक बद्रीप्रसाद की बगिया पर एकत्रीकरण होगा। तत्पश्चात जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने के लिए प्रस्थान किया जाएगा।