मां चिल्लासन देवी भोनपुरा में श्रीमद् भागवत कथा का भूमि पूजन संपन्न

महामण्डलेश्वर रामभूषण दासजी महाराज ने किया भूमिपूजन
पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रृद्धालु

भिण्ड, 01 जनवरी। मां चिल्लासन देवी मन्दिर ग्राम भोनपुरा में वार्षिक महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा का भूमि पूजन रविवार को विजयराम धाम खनेता के महंत श्रीश्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दासजी महाराज ने वैदिक मंत्रों के साथ कराया है।
सिद्ध क्षेत्र अतिप्राचीन महाभारत कालीन आसन नदी के किनारे सिहोनिया मुरैना-भिण्ड की सीमा पर स्थित भोनपुरा गांव में मां चिल्लासन देवी, खाटूश्याम बाबा, भगवान श्रीकृष्ण, शिव परिवार, देव व्यास, सिद्ध बाबा, हीरामन बाबा क्रांतिकारी सिलार बाबा की मूर्ति स्थापना को एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक महोत्सव एवं 26 फरवरी 2023 रविवार को भगवत कथा के आयोजन को लेकर श्रीमद् भागवत कथा का भूमि पूजन किया गया है। यह मन्दिर आस-पास के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यहां दूर दराज से मन्नत मांगने लोग पहुंच रहे हैं। यहां मन्दिर होने के पुख्ता प्रमाण मिल रहे हैं। लोग बताते हैं कि यहां 11वीं सदी का भी पूर्व में मन्दिर था।

इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में अब युद्ध नहीं होते, विकास का युद्ध हो गया है, हमें लडऩे भिडऩे की जरूरत नहीं है। विकास से हम किसी को भी पछाड़ सकते हैं। पूर्व विधायक राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रणवीर जाटव ने कहा कि सिद्ध पीठ मन्दिर पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मन्दिर की आधारशिला रख चुकी है, विस्तार अतिशीघ्र होगा। मन्दिर प्रांगण के बगल से विशाल खेल मैदान भी आज महाराजश्री के कर कमलों द्वारा खिलाडिय़ों को समर्पित किया गया है। इस अवसर पर कथा पारीक्षत बदन सिंह तोमर दद्दू, रमेश सिंह तोमर, जनपद अध्यक्ष कालीचरण सिंह तोमर, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर, क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिकरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष क्षत्रिय समाज अशोक सिंह तोमर, पटेल तोमर, करन सिंह तोमर, गुड्डू तोमर, थानसिंह तोमर, पार्षद मुनेश सिंह तोमर, सरपंच मुरारी सिंह तोमर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, जिला पंचायत सदस्य केशव देसाई सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मौजूद रहे।