कोतवाली पुलिस ने दो फरारी वारंटियों को किया गिरफ्तार

भिण्ड, 24 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपुसे तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में शनिवार को कोतवाली पुलिस द्वारा 25 आम्र्स एक्ट में फरार आरोपी जितेन्द्र जीतू पुत्र नंदराम जाटव निवासी भीम नगर कुम्हरौआ रोड भिण्ड को भीम नगर तिराहा भिण्ड से तथा मनीष सिंह निवासी गोविन्द नगर भिण्ड को गोविन्द नगर से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी 25 आम्र्स एक्ट में न्यायालय से जमानत के बाद से फरार थे। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक अवधेश चौहान, कमल बघेल, दिलीप सविता, राजवीर भदौरिया, आरक्षक फूलसिंह की मुख्य भूमिका रही।