भिण्ड, 24 दिसम्बर। जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र शासन आयुष विभाग भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती जो कि सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाती है के उपलक्ष में 25 दिसंबर को भव्य आयुष मेले का आयोजन नवीन कृषि उपज मण्डी भारौली तिराहा भिण्ड के परिसर में किया जा रहा है। इस आयुष मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअली किया जाएगा।
डॉ. कुशवाह ने बताया कि मेले में आयुष विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे देवारण्य योजना स्वर्ण प्रासन संस्कार, गैर संचारी नियंत्रण कार्यक्रम, पंचकर्म चिकित्सा, वैद्य आपके द्वार, आयुष क्योर, हेल्थ वैल नेस, योग से निरोग आदि के बारे में बताया जाएगा। साथ ही आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा। जो किसान परंपरागत खेती से हटकर अपनी भूमि पर औषधीय खेती करना चाहते हैं और अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहते हैं वह भी आकर शासन की महत्वकांक्षी देवारण्य योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय पार्षदगण, सरपंच आदि होंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक रहेगा। शिविर में संधिवात आम वात, गठिया बात, वृद्ध अवस्था में होने वाले दर्द, वृद्धावस्था जन्य विभिन्न व्याधियों, स्त्री रोग, त्वचा रोग, गुदा रोग, अर्श रोग, अन्य उदर रोग तथा विभिन्न प्रकार के जटिल एवं एलर्जी युक्त व्याधियों, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी रोग, पाचन संबंधी विकार, नाक कान गले से संबंधित विकार एवं रसायन चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी।