रेत खनन की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने पर थाना प्रभारी ने दी झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी

फरियादी ने पुलिस महानिरीक्षक एवं एसपी पत्र सौंपकर की कार्रवाई की मांग

भिण्ड, 22 दिसम्बर। पनडुब्बियों एवं पोकलेन मशीन द्वारा ग्राम मुसावली एवं गोरमी में हो रहे रेत खनन की पोस्ट शोसल मीडिया पर डालने से थाना प्रभारी भारौली द्वारा फरियादी को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई है। इसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस महानिरीक्षक एवं एसपी भिण्ड को दिए पत्र में की है।
फरियादी रतन सिंह पुत्र रूपसिंह राजावत निवासी ग्राम भारौलीकलां, परगना मेहगांव ने शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम मुसावली एवं गोरम में रेत की पनडुब्बियों एवं पोकलेन मशीन चलती हैं, जिस पर मैंने व प्रमोद सिंह राजावत व रा निवास राजावत ने मिलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिस पर थाना प्रभारी भारौली अनीता गुर्जर नाराज हो गईं और कह रही हैं कि तुम तीनों लोगों कट्टा और शराब दिखाकर केस में फसा दूंगी। पुलिस द्वारा प्राईवेट आदमी सत्तू गुर्जर व आरक्षक मोहित यादव बेच नं.1303 यह दोनों अवैध वसूली करते हैं को 15 दिसंबर 2022 को हमनें पुलिस अधीक्षक को सभी साक्ष्यों के साथ आवेदन दिया था फिर भी आज तक थाना प्रभारी एवं आरक्षक मोहित यादव बेच नं.1303 के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें।