व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
भिण्ड, 22 दिसम्बर। एसडीएम अटेर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अटेर उदय सिंह सिकरवार ने सामाजिक न्याय द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/ निकाह 15 जनवरी को बौरेश्वरधाम ग्राम पंचायत दुल्हागन में होने वाले आयोजन के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाकर उन्हें दायित्व सौंपे गए हैं। जिन अधिकारी और कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है उनमें अनिल श्रीवास्तव, राजेन्द्र दीक्षित एवं कार्यालयीन भृत्य, रामशरण तिवारी, प्रमोद बिहारी सक्सैना, मनीष अग्रवाल, अरुण कुमार सक्सैना, राजेन्द्र भदौरिया, पंचायत इस्पेक्टर, संबंधित पीसीओ/ एडीओ, सरपंच एवं सचिवों को दायित्व सौंपे गए हैं। उक्त कर्मचारी आकाश सिंह तोमर, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी प्रभारी पंचायत इस्पेक्टर के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे।
लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण शिविर में कराएं
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जिन कार्यालय प्रमुखों के यहां सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित हैं। उनका निराकरण 23 दिसंबर को जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में लगने वाले दो दिवसीय शिविर में निराकरण कराना सुनिश्चित करें।