शा. महाविद्यालय मेहगांव में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से

भिण्ड, 22 दिसम्बर। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में 23-24 दिसंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण स्वरोजगार के क्षेत्र में उद्यमिता विकास और स्टार्टअप की भूमिका को लेकर पूरे देश से शोधार्थी एवं छात्रों व प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन के संयोजक डॉ. अनुग्रह दत्त शर्मा हैं और सरंक्षक प्राचार्य आरके डबरिया हैं। उक्त कार्यक्रम में मप्र एवं देश के प्रतिष्ठित प्रो. सहित कुलपति एवं छात्रों के शोध पत्रों पर विमर्श किया जाएगा। इस बड़े आयोजन का लाभ शासकीय महाविद्यालय मेहगांव के छात्रों को तो मिलेगा ही, वहीं भिण्ड जिले एवं मप्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र को लेकर युवाओं में भी उत्साह है। कॉलेज के प्रो. डॉ. हर्षद मिश्रा ने महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं पत्रकारिता के शोधार्थी अस्वनी त्यागी का पंजीयन कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इस दौरान सचिन भदौरिया, नित्यम तिवारी, विवेक गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

एनसीसी शिविर आज से

भिण्ड। 30 मारखां वटालियन एनसीसी भिण्ड कमाडिंग ऑफीसर ने बताया कि आईटीआई भिण्ड में 30 मारखां वटालियन एनसीसी भिण्ड की अगुवाई में आठ दिवसीय शिविर 23 से 30 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भिण्ड, मुरैना के लगभग 300 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हंै।