सीता नगर में पांच दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन 25 से

भिण्ड, 22 दिसम्बर। शहर के सीता नगर ए ब्लॉक भिण्ड में आगामी 25 से 29 दिसंबर तक पांच दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें भागवताचार्य सुश्री देवी संध्या जी अपने मुखारविंद से श्रीराम कथा का श्रवण कराएंगी। इस आयोजन के लिए सतेन्द्र सिंह राजावत द्वारा स्वीकृति ली गई है। कथा प्रतिदिनि दोपहर दो बजे से शुरू होगी।

ज्ञानोदय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन 25 तक

भिण्ड। अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल, होशंगावाद हेतु कक्षा पांचवी में अध्ययनरत मप्र के मूल निवासियों हेतु आवेदन नि:शुल्क आनॅलाईन करना है। इस हेतु 29 जनवरी को परीक्षा संभावित है।
जिला संयोजक अजा एवं जजा कार्य विभाग भिण्ड ने कहा कि प्रवेशित होने पर विद्यार्थियों के शिक्षण आवास एवं भोजन व्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। परीक्षा में अजा एवं अन्य वर्गों के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के छात्र भाग ले सकेंगे। आवेदन 25 दिसंबर तक पोर्टल पर किए जा सकते हैं।