ध्यान के माध्यम से जअप के वॉलिंटियर्स एवं मेंटर्स व नवांकुर संस्थाओं के सदस्य समाज में विश्व शांति के लिए अग्रसर : बरुआ

जन अभियान परिषद ग्वालियर की टीम ने किया हैदराबाद में प्रशिक्षण के द्वारा भ्रमण

ग्वालियर, 22 दिसम्बर। मप्र जन अभियान परिषद ग्वालियर की टीम ने हैदराबाद में चल रहा प्रशिक्षण कान्हा शांति वनम में पहुंचकर प्रशिक्षण में सहभागिता की। मप्र जन अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू, संभागीय समन्वयक सुशील बरुआ, जिला समन्वयक धर्मेन्द्र दीक्षित, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती प्रीति वाजपेई के साथ मुरार ब्लॉक से पांच दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण दल में आए हुए लोगों ने कान्हा शांति वनम में चंदन के प्लांट, खेती एवं विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे एवं बागवानी के संबंध में जानकारी प्राप्त की।


यह प्रशिक्षण 19 दिसंबर से प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की खेती बागवानी एवं जल संरक्षण के उपाय समझे। कान्हा शांति वनम के प्रमुख दाजीजी महाराज का मार्गदर्शन एवं ध्यान की क्रियाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसमें जन अभियान परिषद के मेंटर रमाकांत पटसारिया, संध्या शर्मा, रीना गुर्जर, भावना कुशवाह, पवन कुशवाह, नवांकुर संस्था के प्रमुख हरिकंठ बघेल, प्रवीण पंवार आदि सहभागी लोग मौजूद रहे।