मालनपुर में राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
भिण्ड, 21 दिसम्बर। झारखण्ड प्रदेश के गिरिडीह जिले में स्थित सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बुधवार को महावीर दिगंबर जैन मन्दिर नेशनल हाईवे से लेकर सब्जी मण्डी मुख्य बाजार से मनहार होटल होते हुए मालनपुर थाने तक जैन समाज के लोगों ने रैली निकाली। तत्पश्चात थाना प्रभारी मालनपुर विनोद बिनायक करकरे को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू के नाम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जैन समाज के मण्डल अध्यक्ष राहुल जैन व राजेन्द्र जैन ने सामूहिक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि देश में झारखण्ड सरकार द्वारा जो पर्यटन घोषित किया है, उसका हम सभी समुदाय के लोग विरोध करते हैं, क्योंकि 20 जैन तीर्थकारों और अनंत संतों का मोक्ष है, श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत राजजी झारखंड की स्वतंत्र पहचान पवित्रता का स्थल है, पर्यटन घोषित होने से पारसनाथ पर्वत राज मधुबन को मांस मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल है, इसको इसी नाम से घोषित रहना चाहिए, जोकि पर्यटन के नाम पर ऐसा होने से देश विदेश के पर्यटन वहां के वातावरण को दूषित करेंगे। हम सब जैन समाज समुदाय विरोध करते हैं।
जैन समाज के बच्चे, वृद्ध महिलाएं एवं युवा बुधवार को सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर रोड पर निकल पड़े और सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान व दुकानें बंद रखीं। ज्ञात रहे कि इस बंद का आह्वान देशव्यापी था, जिन्होंने थाना प्रभारी को एक दिन पूर्व सूचना देकर अवगत करा दिया था कि 21 दिसंबर को बाजार बंद रखेंगे। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राहुल जैन, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, मालनपुर नगर परिषद की पार्षद बीना जैन, विनय जैन, राजेन्द्र जैन, रोकी जैन, विनोद जैन, सुरेश जैन, आनंद जैन, अभिषेक जैन, शांता कुमार जैन, धर्मेन्द्र जैन, अमित जैन, अंकित जैन, राकेश जैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता परमाल सिंह तोमर सम्मिलित रहे।