जैन समाज गोहद ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
भिण्ड, 21 दिसम्बर। झारखण्ड में स्थित पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज द्वारा बुधवार को एक विशाल रैली निकाली गई। जो सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर एसडीएम कार्यालय गोहद पहुंची। जहां राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पर्यटक स्थल बनाने का निर्णय वापस लेने की बात कही।
गोहद सकल दिगंबर जैन समाज गोहद के सभी बच्चे, महिला एवं पुरुषों के साथ बुधवार को श्री 1008 सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर नगर पालिका प्रांगण से एक विशाल रैली निकाली गई। रैली ज्योति दाऊजी मन्दिर सदर बाजार, नया बस स्टैण्ड, इटायली गेट, पान वाली गली, सती बाजार, गंज बाजार होते हुए निकली, जिसका समापन एसडीएम कार्यालय गोहद पर हुआ। यह रैली पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित होने के विरोध में निकाली गई, जिसमें धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए सपरिवार बच्चों सहित लगभग पांच सैकड़ा से अधिक लोग इसमें शामिल रहे।