सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल बनाने के विरोध में मौ के जैन समाज ने बंद रखे प्रतिष्ठान, निकाला जुलुस, सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 21 दिसम्बर। झारखण्ड सरकार द्वारा भारत वर्षीय जैन समाज का पवित्र स्थान तीर्थ राज सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किया। जिसके विरोध में आज सकल दिगंबर जैन मौ की महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने मौ नगर के प्रमुख बाजार में विशाल जलूस निकाला गया। जैन समाज द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया गया है। जलूस में समस्त जैन समाज के पुरुष, महिलाएं, बालिकायें एवं युवा वर्ग उपस्थित सभी ने हाथों पर काली पट्टी बांध रखी थी। जुलूस जैन मन्दिर से प्रारंभ होकर सेवड़ा रोड बस स्टैण्ड से होकर पुरानी तहसील पर तहसीलदार मौ को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि अगर झारखण्ड सरकार द्वारा यह प्रस्ताव बापस नहीं लिया गया तो आगे और उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालो में अशोक जैन सेमरा, राकेश जैन भाण्डेरा, जिनेन्द्र जैन, रिंकू जैन, डॉ. दिनेश जैन, आगम जैन चौधरी, रितिक जैन, राजीव जैन नेता, आशीष जैन, अंकुश जैन, सजल जैन, नीरज जैन, पंकज जैन, अशोक जैन, सत्येन्द्र जैन आदि लोग उपस्थित रहे।