भिण्ड, 21 दिसम्बर। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहगांव ने आयुष्मान कार्ड की मॉनीटरिंग हेतु सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा उमेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ग्राम रोजगार सहायकों को आईडी पासवर्ड दिए गए हंै। समस्त ग्राम रोजगार सहायकों से कहा है कि वे लक्ष्य के अनुरूप समस्त पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नियमित रूप से बनाये एवं सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन 100 आयुष्मान कार्ड बनाएं और रिपोर्ट गूगल सीट पर प्रतिदिन अपडेट करना सुनिश्चित करें।
नपा अमला विद्यालय में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं
जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण पराग जैन ने कहा है कि समस्त नगर पालिका एवं नगर परिषद अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले कंप्यूटर ऑपरेटर इत्यादि से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के शिविर के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्ति करें।