इंटर्नशिप योजना के तहत 90 युवाओं का चयन होगा

भिण्ड, 21 दिसम्बर। मप्र सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का नाम है, मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना। यह सरकारी योजना मप्र के युवाओं के लिए है। इस योजना के तहत भिण्ड जिले के लिए 90 इंटर्न का चयन किया जाएगा जो भिण्ड जिले के निवासी हैं। जिनको कि इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम 60 प्रतिशत से स्नातक उत्तीर्ण आवेदक पोर्टल के माध्यम 30 दिसंबर तक ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मप्र सरकार द्वारा आठ हजार रुपए का स्टायपेंड हर माह दिया जाएगा।