जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश बेअसर, स्कूलों में डले हैं ताले

भिण्ड, 19 दिसम्बर। अनुविभागीय क्षेत्र गोहद में शिक्षा विभाग की हालत दयनीय हालत है, यहां शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए बीईओ, बीआरसी का पद सृजित है, लेकिन इसके बाबजूद भी शासकीय स्कूलो में पठन पाठन कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। विद्यालयो में पदस्थ शिक्षक शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की हिमाकत वरिष्ट अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगथरा ग्राम पंचायत निबरोल में स्कूल में ताले डले हुए थे, करीब आठ बच्चे शिक्षक की राह तक रहे थे, यहां अध्ययन करने वाले बच्चे शालू, संजय, लक्ष्मी ने बताया कि शिक्षक आते ही नहीं हैं, हमें खाना भी तीन वर्ष से नहीं मिल रहा है। यहां पदस्थ शिक्षक विनय श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने एक सांस में 50 झूठ बोल दिए, कभी अपने आपको रास्ते में बताया, तो कभी बीआरसी कार्यालय बताया। इसी बीच कहीं से चाबी आई और स्कूल खुल गया। यहां अभिभावक संतोष कुशवाह ने बताया कि स्कूल तो है, लेकिन नाम मात्र का। यहां शिक्षक आते नहीं हैं, बच्चे अपने निर्धारित समय पर आ जाते हैं, लेकिन मास्साब नहीं आते। जब कभी आते हैं तब तक बच्चे भी बापस चले जाते हैं, मैंने पांच दिसंबर को हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आज दिनांक तक कार्रवाई नहीं हुई है।

इनका कहना है-

मैंने अभी चार्ज लिया है, मेरी प्राथमिकता में है विद्यालय का नियमित संचालन, विद्यालय सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक खुले और शिक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित हो।
नरेन्द्र सिंह तोमर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोहद