भिण्ड, 19 दिसम्बर। शहर कोतवाली पुलिस ने विगत चार साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी तथा दो फरारी वारंटियों को थाना क्षेत्र के नयापुरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
शहर कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि फरारी बदमाश शमशाद पुत्र शहजाद अंसारी एवं शादाब अंसारी पुत्र शहजाद अंसारी निवासी नयापुरा खटीक खाना अपने घर के पास नयापुरा पानी के टंकी के पास घूम रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। यह आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत विशेष न्यायालय से फरार थे तथा 2019 से 34(2) आबकारी एक्ट में भी फरार चल रहे थे। उधर प्राप्त सूचना के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय से स्थाई वारंटी सूरज पुत्र कमलेश परिहार निवासी कुशवाह कॉलोनी भिण्ड को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक आशीष यादव, प्रधान आरक्षक तिरवेन्द्र सिंह, कमल सिंह की मुख्य भूमिका रही।