भगवान राम के आदर्शों पर चलने की हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए

ग्राम सुरूरू में चल रही रामलीला के कलाकारों का किया सम्मान

भिण्ड, 19 दिसम्बर। मेहगांव क्षेत्र में स्थित ग्राम सुरूरू में चल रही रामलीला में पाठ करने वाले कलाकारों का हम फाउण्डेशन सिटी शाखा भिण्ड ने सम्मान किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, जिला अध्यक्ष शैलेश सक्सेना, शाखा अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया, शाखा सचिव योगेश शर्मा, शिवम श्रीवास्तव, अभिलाख सिंह भदौरिया, रमेश सिंह भदौरिया, वासुदेव सिंह, भरत समाधिया, हरिओम शर्मा, रामबरन सिंह आदि उपस्थित थे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. इकबाल अली ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा तभी सार्थक होगी, जब हम अपने आचरण में बदलाव कर एक ऐसी मिसाल पेश करें, जो सभी के हितार्थ हो हमें अच्छे आचरण कर उसी के अनुरूप कार्य करना चाहिए। समाजसेवी अभिलाख सिंह भदौरिया ने कहा कि हम अपने जीवन में श्रीराम का नाम जपते हैं, लेकिन यदि हम नारी को आगे रखकर सियाराम का ख्याल करें तो हम अपने जीवन को अच्छा बना सकते हैं।
इस अवसर पर रामलीला मण्डल के अध्यक्ष भरत कुमार समाधिया ने कहा कि राम तो मर्यादा पुरुषोत्तम थे ही, लेकिन रावण भी विद्वान और पराक्रमी था, किंतु उसके अहम ने उसे नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि इस रामलीला के मंच का कमाल है, यहां जो भी आता है उसके भाग्य का उदय होता है। कार्यक्रम में रामलीला का पाठ कर रहे सभी कलाकारों का श्रीफल और अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।