पांच दिनों में 30 गांवों के युवाओं में जगाई चेतना : शिवप्रताप सिंह

सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा आयोजित युवा चेतना यात्रा का मनेपुरा में हुआ समापन

भिण्ड, 18 दिसम्बर। नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरपुरा अटेर एवं मप्र जन अभियान परिषद और राग इनोवेशंस मनेपुरा के सहयोग से युवा चेतना यात्रा के पांचवे एवं अंतिम दिन ग्राम चिलोंगा, बिजौरा, कोषण, क्यारीपुरा के बाद मनेपुरा पहुंची, जहां युवाओं और ग्रामवासियों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया। बाद में ग्राम मनेपुरा में यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि पाचं दिनों में क्षेत्र के 30 गांवों में युवा चेतना यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के साथ-साथ ग्रामवासियों में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशामुक्ति, बेटी बचाओ जैसे मुद्दों को लेकर चेतना जाग्रत की गई, जो कि नवांकुर संस्था की एक अनूठी पहल है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि पूर्व नप अध्यक्ष फूफ संतोष शर्मा, राधामोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे। अध्यक्षता गायत्री प्रज्ञा पीठ फूफ के प्रमुख ट्रस्टी विश्वनाथ शर्मा ने की।
समापन अवसर पर संस्था सचिव एवं युवा चेतना यात्रा संयोजक पहलवान सिंह भदौरिया ने कहा कि यात्रा के दौरान कई खट्टे-मीठे अनुभव प्राप्त हुए। इन पांच दिनों की यात्रा में क्षेत्र के समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा। साथ ही संबंधित गांवों के ग्रामवासियों का भी सहयोग मिला, जिससे यात्रा का सफल संचालन संभव हो सका। आभार प्रदर्शन रामबहादुर शर्मा ने किया। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह पुरवानी, अनुराग शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, विराग शर्मा, चन्द्रकांत, सुबोध तिवारी सहित गांव एवं आस-पास क्षेत्र के अनेक समाजसेवी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।