ग्रीन बेल्ट और ग्रीन मफलर करें विकसित : प्रो. इकबाल अली

बच्चों को कोई भी परेशानी होने पर 1098 पर करें कॉल : राठौर
शा. उत्कृष्ट उमावि के रासेयो शिविर का द्वितीय दिवस

भिण्ड, 18 दिसम्बर। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक द्वारा गायत्री डीएड कॉलेज हैवदपुरा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत प्रार्थना और योग सत्र से हुई, जिसमें प्रशिक्षक सुनील कौशल और सोनाली अग्रवाल ने प्राणायाम और आसनों का अभ्यास कराया। प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाती और अनुलोम विलोम के फायदे बताते हुए अभ्यास कराया तथा ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन और शवासन करवाया गया।

परियोजना सत्र में प्रो. इकबाल अली ने पर्यावरण विषय पर कार्यशाला चलाई। उन्होंने छात्रों को आस-पास के पेड़-पौधो के बारे में पहिचान बताते हुए विस्तार से समझाया और कहा कि हमारे आस-पास का वातावरण और परिवेश ही पर्यावरण कहलाता है। भगवान शब्द में पूरा पर्यावरण समाहित है। भ से भूमि, ग से गगन यानी आकाश, व से वायु , आ से अनल यानी अग्नि और न से नीर अर्थात क्षिति, जल, पावक, गगन समीरा, इन्ही पांच तत्वों से हमारा शरीर निर्मित होता है और यही पूरे ब्रह्माण्ड में व्याप्त हैं। वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए हमें ग्रीन बेल्ट और ग्रीन मफलर विकसित करने की जरूरत है। गांव और शहर के बीच की भूमि में हरियाली क्षेत्र बनाने होंगे, सड़क के किनारे, नहर के किनारे, रेल्वे लाईन के बगल से, डिवाइडरों पर ग्रीन बेल्ट बनाने की महती आवश्यकता है। ऐसे वृक्ष लगाए जाएं जो वाहनों के धुंए को अवशोषित करते है और ध्वनि प्रदूषण भी कम करते है। इसके लिए तुलसी, ग्वारपाठा, मनी प्लांट, नीम, पीपल, आम, अशोक, बिल्व, छेंकुर, शमी आदि वृक्ष लगाएं।
बौद्धिक सत्र में चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर शिवभान सिंह राठौर और उनकी टीम ने छात्रों को चाइल्ड लाइन के बारे में विस्तार से बताया। चाइल्डलाइन हेल्प नं.1098 का टेस्टिंग करते हुए फोन लगाकर छात्रों से सीधे हेडक्वार्टर मुंबई बात कराई, जहां एक छात्र का तुरंत जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का समाधान मिला। राठौर ने बताया कि कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, उसे आश्रय की जरूरत हो, किसी ने छोड़ दिया हो या गुम हो गया हो, उसका किसी भी प्रकार का शोषण हो रहा हो तो 24 घण्टे कभी भी 1098 डायल कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राचार्य पीएस चौहान के निर्देशन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर प्रभारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में चल रहा है। इस दौरान कॉलेज प्रबंधक ललित यादव, चाइल्ड लाइन टीम कार्यकर्ता अन्नू तोमर, उपेन्द्र व्यास, अजब सिंह, राघव सिंह, सुदामा श्रीवास, अभिषेक शांडिल्य, हरेन्द्र गौतम, शिवप्रताप सिंह, किशोर सहित शिविरार्थी मौजूद थे।