अगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर दबोह में शांति समिति बैठक

भिण्ड, 17 अगस्त। आगामी त्यौहार ताजिया, मोहर्रम एवं रक्षाबंधन को देखते हुए स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमें थाना प्रभारी ने कहा कि आप सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बिना किसी भीड़भाड़ के, बिना जुलूस के आपसी भाईचारे के साथ शांति व सौहार्द्र पूर्ण तरीके से मनाएं। अभी आप लोग यह न समझें कि कोरोना वैश्विक महामारी खत्म हो गई, यह अभी पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुई, इसलिए आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि लोगों को एकत्रित कर भीड़भाड़ न करे हमारा मूल उद्देश्य हमें कोरोना महामारी को फैलने से रोकना है। इसलिए पूर्व वर्ष की इस वर्ष भी शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाएं। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।