रक्षाबंधन एवं मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं

गोरमी/भिण्ड, 17 अगस्त। नगर के थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी राजेश राठौर, विशेष अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे एवं नवागत थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी अशोक कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों एवं मुस्लिम भाइयों से मुख्य अतिथि एसडीओपी राजेश राठौर एवं नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने कहा कि आगामी दिनों में मोहर्रम, रक्षाबंधन पर्व आने वाले हैं, यह सभी पर्व हम सब आपसी भाईचारे के साथ कोविड गाइड लाइन के अनुसार मनाएं। गोरमी नगर को हमेशा शांति एवं सद्भाव के लिए जाना जाता है। इसी सद्भावना को हमको आगे भी कायम रखना है।
विशेष अतिथि थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा ने कहा कि मुझे आप सब लोगों का सहयोग चाहिए, नगर में शांति, अपराधियों में पुलिस का भय रहे ऐसी मेरी पूरी कोशिश रहेगी। लेकिन आमजन के सहयोग के बिना ऐसा संभव नहीं है। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नरवरिया, वरिष्ठ नेता राजकुमार जैन, भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष पीएस यादव, दलवीर सिंह तोमर, गोकुल सिंह परमार, जयवीर पुरोहित, हरिओम कटारे, कमल दीक्षित, प्रेमसिंह सखवार, श्याम थोकदार, बल्लू जैन, रणवीर परमार, जगत सिंह यादव, सुभाष यादव, राजू भदौरिया, गरीब सिंह यादव, मुन्ना खान, रईस खान, अस्सु खान, दिनेश यादव, सोनू भदौरिया, अनिल मैथिल, अरविंद जैन, किशन प्रसाद कटारे, चरन सिंह, रज्जन भदौरिया, अशोक नरवरिया सहित सैकड़ों गणमान्य जन मौजूद थे।