भिण्ड, 17 अगस्त। पिछले एक महीने से लगातार रसोई गैस सिलेंडर पर तीन से चार बार दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने महिलाओं का घरेलू बजट खराब कर दिया है। वैसे ही पेट्रोल डीजल की बढ़ती मूल्य बृद्धि से मंहगाई चरम पर है। ऊपर से रसोई गैस पर भी मूल्य बृद्धि से सरकार का महिला विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। ये आरोप युवा कांग्रेस की महासचिव महिला नेत्री श्रीमती रागनी चौहान ने लगाए।
श्रीमती चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार को राहत देने की आवश्यकता थी, लेकिन उल्टे उन्होंने रसोई गैस के दाम 25 रुपए बढ़ाकर आमजन और देश की 50 प्रतिशत महिला आवादी के खिलाफ फैसला सुनाने का कार्य किया है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें गरीब माध्यम वर्गीय परिवारों की पीड़ा को समझकर इस लुटेरी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। गोहद विधानसभा की युवा महिला नेता श्रीमती रागनी चौहान ने कहा कि केवल 29 दिन में गैस सिलेंडर पर 125 से अधिक रुपए की बढ़ोतरी सरकार ने की है, उसे तुरंत वापिस लेने पर विचार करना चाहिए।