मालनपुर में कचरे के उपचार में लगी टीम को दिया प्रशिक्षण

भिण्ड, 18 दिसम्बर। नगर परिषद मालनपुर के कूड़े के कलेक्शन में लगी टीम को फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कूड़े के कलेक्शन की टीम, घर-घर मोटिवेशन करने वाली टीम एवं कूड़े के उपचार हेतु एमआरएफ सेंटर में लगी टीम शामिल हुई। जिसमें कूड़ा कचरा क्या है, इसके कितने प्रकार हैं, इसके बारे में कैसे लोगों को समझाना है, कूड़े का सेग्रीगेसन होने के बाद हर घर के कूड़े का उठाव कैसे होगा और उस कूड़े के प्लांट में पहुंचने के बाद कैसे उसका उपचार होगा एवं उपचार के दौरान क्या-क्या सावधानियां और सुरक्षा का ध्यान रखना होगा आदि विषयों को शामिल किया गया था।
यह प्रशिक्षण नगर परिषद मालनपुर के निर्देशन एवं गोदरेज कंजूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के सौजन्य से फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर भरत कांत द्विवेदी द्वारा दिया गया। निश्चित रूप से यह छोटे-छोटे प्रयास मालनपुर के स्वच्छता का इतिहास बनने में सहयोगी होंगे और स्वच्छ मालनपुर, स्वस्थ मालनपुर एवं सुंदर मालनपुर की परिकल्पना साकार होगी।