भिण्ड, 17 दिसम्बर। आलमपुर कस्बे में गीता मैरिज गार्डन से लेकर बस स्टेण्ड तक निवास करने वाले लोगों के घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नगर परिषद आलमपुर द्वारा पिछले सात-आठ माह पहले पक्के नाले का निर्माण शुरू कराया गया था। लेकिन नाले की खुदाई के बाद पक्के नाले का निर्माण शुरू हो पाता, इससे पहले ही शिकात शिकबे के चलते नाले का निर्माण कार्य बीच में ही बंद हो गया। अधूरे पड़े नाले के कारण गीता मैरिज गार्डन से लेकर बस स्टेण्ड तक निवास करने बाले लोगों के साथ साथ सड़क किनारे के दुकानदार पिछले सात आठ माह से परेशानी झेलते चले आ रहे हैं।
इसी मामले को लेकर शनिवार को राजस्व निरीक्षक वृत्त दबोह आलमपुर एवं मौजा पटवारी द्वारा गीता मैरिज गार्डन से लेकर बस स्टेण्ड तक नाप की गई और स्थल पंचनामा तैयार किया गया है। नाप के पश्चात तैयार किए गए पंचनामा में उल्लेख किया गया है कि शासकीय सर्वे नं.470 के किनारे खुदा पड़ा नाले का जरीब लाइन डालकर सीमांकन कार्य किया गया तथा सर्वे नं.470 की सीमाओं का नगर परिषद आलमपुर के कर्मचारी के समक्ष ज्ञान करवाया गया एवं सीमा चिन्ह स्थापित किए गए। सर्वे नं.493 से लेकर गीता मैरिज गार्डन तक कोई अतिक्रमण नहीं है। पिछले सात-आठ माह से अधूरे पड़े नाले का जरीब डालकर अधिकारियों ने नाप तो करबा दिया। अब यह देखना है कि इस मार्ग पर अधूरे पड़े नाले का निर्माण कब तक शुरू होता है।