निरीक्षक रविन्द्र शर्मा अब सम्हालेंगे सिटी कोतवाली की कमान
भिण्ड, 17 दिसम्बर। गोहद चौराहा थाने पर पदस्थ रहे निरीक्षक रविन्द्र शर्मा का भिण्ड शहर कोतवाली के लिए स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में थाना स्टाफ और स्थानीय लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन किया।
निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने अपने अच्छे व्यवहार और अपने कार्य से गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। यही कारण है जब पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें गोहद चौराहे से भिण्ड शहर कोतवाली के लिए स्थानांतरित किया गया, तो समस्त स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शर्मा के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई समारोह में पुलिस स्टाफ के सभी कर्मचारियों तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने स्थानांतरित निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।
अपने विदाई समारोह के दौरान निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने कहा कि करीब सात माह होने को आए, इतने समय में मुझे ड्यूटी में कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मैं थाने में ड्यूटी कर रहा हूं, क्षेत्रवासियों ने मुझे एक परिवार के सदस्य की तरह सम्मान दिया। यहां कार्य करने का एक अलग ही अनुभव रहा, जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। पुलिस को सदैव गुड वर्क करना चाहिए, यदि गुड वर्क नहीं कर सकते तो बैड वर्क कभी नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी के दौरान कार्य करते समय व्यवस्थाओं को बनाने के लिए जाने अनजाने यदि मुझसे कुछ गलत शब्द निकल गए हों तो उसके लिए मै माफी चाहूंगा। साथ ही उन्होंने सहयोगी पुलिस साथियों के लिए आभार प्रकट किया, जोकि सदैव कदम से कदम मिलाकर कार्य में निष्ठा से लगे रहें।