भिण्ड, 17 दिसम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतग्रत बिलवार मोहल्ला भिण्ड में एक युवक ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर में पदस्थ डॉ. अतुल लिखर ने पुलिस को सूचना दी कि गत 28 नवंबर को बिलवार मोहल्ला भिण्ड निवासी मुनेन्द्र पुत्र जयप्रकाश शर्मा उम्र 24 साल ने अपने घर में फांसी लगा ली थी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी, परिजनों ने उसे उपचार हेतु जेएएच चिकित्सालय में भर्ती कराया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया।