मुकुटपुरा से किशोरी अगवा, मामला दर्ज

भिण्ड, 17 दिसम्बर। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुकुटपुरा से एक किशोरी के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लाखन पुरवंशी उम्र 45 साल निवसी ग्राम मुकुटपुरा ने पुलिस को बताया कि गत मंगलवार को उसकी 17 वर्षीय पुत्री बिना बताई घर से कहीं चली गई, जो बापिस नहीं लौटी। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।